भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024/ कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने शुक्रवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले में अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया। शुक्रवार को सीहोर पहुंचे श्रीवास्तव का आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया। श्रीवास्तव ने इस इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में मौजूद मतदाताओं से कहा कि भाजपा की प्रदेश में 20 वर्षों से सरकार है राजधानी से सटे सीहोर क्षेत्र को बड़ा विकास करना था परंतु बीजेपी नेताओं मंत्रियों का ध्यान सिर्फ धन बटोरने में लग रहा और 20 वर्षों बाद भी सीहोर की जनता मूलभूत सुविधाओं और विकास के लिए तरसती रही।

श्रीवास्तव में शुक्रवार सुबह इस इलाके के लूनिया चौराहे से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया यहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को आश्वस्त कराया कि जीतू या हारू अब मैं भोपाल संसदीय क्षेत्र के दो पिछड़े इलाके सीहोर और बैरसिया के विकास के लिए सतत संघर्ष करूंगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गरीब महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए की मदद से उनका जीवन स्तर सुधरेगा वहीं नौजवान किसान और मजदूर भाइयों के लिए भी कांग्रेस की उत्कृष्ट योजनाओं से उनका जीवन उज्जवल बनेगा उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गारंटिया ही ला रही है परंतु आम जनता के बीच इन गारंटीयों का पता ही नहीं चल रहा है उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की।

इस अवसर पर सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती बलबीर तोमर और भारती विशेष रूप से उपस्थित थे साथ ही युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस और छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी साथ चल रहे थे। श्रीवास्तव ने आज मंडी क्षेत्र, ग्राम सेमलू राजूखेड़ी ग्राम निपानिया ग्राम सरखेड़ी में दोपहर तक जनसंपर्क किया शाम को वह अन्य क्षेत्रों में पहुंचेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments