मुरैना : रविवार, मई 28, 2023/ सीबीएमओ सबलगढ़ डॉ. वीर सिंह खरे ने सबलगढ़ विकासखंड के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ और धरसौला का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़, धरसौला दोनों ही बंद पाये गये। तत्काल सीबीएमओ डॉ. खरे ने जलालगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर महादेव चतुर्वेदी और धरसौला में पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर पुष्पराज धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस जारी कर सम्बंधित को 3 दिवस में अनुपस्थिति के सम्बंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जबाब सन्तुष्टिपूर्वक न पाए जाने पर दोनों सीएचओ का 7-7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी किये।

ज्ञात हो कि समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से संचालन के लिये कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर महत्वपूर्ण कढ़ी है। शासन की सभी सीएचओ से अपेक्षा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अपने पदस्थापना स्थल उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें। डॉ. खरे ने बताया कि समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में औचक निरीक्षण जारी रहेगा। लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सतत निगरानी के लिये डॉ. खरे ने ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर व ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर को को निर्देश दिये कि वे फील्ड में सतत भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर निगरानी बनाये रखें।


इस खबर को शेयर करें


Comments