इंदौर : रविवार, जुलाई 7, 2024/ उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि इंटिग्रेटिव मेडिसिन (एकीकृत चिकित्सा) के बारे में सरकार बहुत गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर होंगी। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से अधोसंरचना विकास किया है। पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में इंटिग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अरबिंदो अस्पताल की यह पहल विश्वास जगाती है कि ऐसे प्रयासों से जल्द ही मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में शीघ्र अग्रणी प्रदेश बनेगा।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने अरबिंदो विश्वविद्यालय इंदौर में "इंटिग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर" का शुभारंभ किया। साथ ही अरबिंदो विवि के अंतर्गत इंटिग्रेटिव मेडिसिन कोर्स की शुरुआत भी की। उप-मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले की नगर निगम और परिषदों में कार्यरत महिलाकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर कैंपस में 1100 औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राजेश मिश्रा, अरबिंदो विवि की कुलाधिपति डॉ. मंजूश्री भंडारी, प्रति-कुलाधिपति-द्वय डॉ. मोहित भंडारी, डॉ. महक भंडारी, कुलपति डॉ. ज्योति बिंदल उपस्थित थीं।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments