कीव/    रूस की सेना लगातार आठवें दिन यूक्रेन में तबाही मचा रही है। इस जंग में यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तबदील हो चुके हैं। रूस को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी को नष्ट कर दिया है। 9000 सैनिकों को भी मारे जाने का दावा किया गया है।
रूस को सबसे बड़ा झटका मेजर जनरल रैंक के अधिकारी आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत से लगा है। लड़ाई में उनकी मौत हो गई है। पूर्वी यूरोप के मीडिया प्लेटफॉर्म NEXTA ने यह दावा किया है। मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत रूसी खेमे में पहली हाई रैंक अधिकारी की मौत है और यह पुतिन की सेना को एक बड़ा झटका है।
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच दोनों के देश के बीच बातचीत का दौर भी जारी है। यूक्रेन पर हो रहे हमलों के बीच आज बेलारूस में दूसरे दौर की बातचीत होनी है। लेकिन रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि हमरी टीम कई घंटों से बेलारूस में यूक्रेनी टीम का इंतजार कर रही है। वो अभी तक नहीं आए हैं।
बता दें कि रूस का आज यूक्रेन पर हमले का आठवां दिन है। कई शहरों पर रूसी सेना का कब्जा है। लड़ाई अब राजधानी कीव के लिए है। यूक्रेनी मीडिया KyivPost ने बड़ा दावा किया है। KyivPost के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments