दिल्ली : शुक्रवार, नवम्बर 25, 2022/ अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और छवि को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट न्यायमूर्ति नवीन चावला ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। अगर अब बिना अभिनेता अमिताभ बच्चन की परमिशन के उनकी आवाज, उनके नाम या चेहरे का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर लेंगे। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में व्यक्तित्व अधिकारों को लेकर याचिका दायर की है। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनकी आवाज, तस्वीर, स्टेट्स और नाम का इस्तेमाल कर रही है।

दिल्ली हाई कोर्ट न्यायमूर्ति नवीन चावला ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब कोई भी अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे से जुड़े किसी भी चीज का इस्तेमाल, बिना उनकी अनुमति के नहीं कर सकता। दिल्ली हाई कोर्ट न्यायमूर्ति नवीन चावला ने पाया कि प्रतिवादी अभिनेता की अनुमति के बिना उनकी लोकप्रियता का उपयोग कर रहे हैं।

 

दिल्ली हाई कोर्ट न्यायमूर्ति नवीन चावला ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अभिनेता अमिताभ बच्चन से जुड़े अनऑथोराइज़्ड कंटेंट को तुरंत हटाने के लिए कहा है। अदालत में हुई सुनवाई के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट न्यायमूर्ति नवीन चावला के सामने पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कोर्ट में कहा कि , मेरे क्लाइंट अभिनेता अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स खराब किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कोर्ट में और कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल उनकी परमिशन के बिना नहीं होना चाहिए। कई कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल कर रही हैं। और यह सब काफी लंबे समय से लगातार किया जा रहा है। आजकल तो ऑनलाइन लॉटरी पर उनकी आवाज निकल कर घोटाले किए जा रहे हैं। और टीशर्ट उनका चेहरा जैसे प्रोडक्ट्स बिना अनुमति के धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इसी तरह से बहुत सारी वेबसाइट्स के डोमेन तक अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम पर रजिस्टर किए जा रहे हैं। ऐसे में अभिनेता अमिताभ बच्चन की छवि को भुनाने के मकसद से की जा रही ऐसी सभी गतिविधियों पर फौरन रोक लगाई जानी चाहिए।


अभिनेता अमिताभ बच्चन ने याचिका दायर कर ऐसे लोगों और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी एक्टिविटीज से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments