रायपुर : शनिवार, अप्रैल 6, 2024/ छत्‍तीसगढ़ के रायपुर शहर के रामनगर में कल विद्युत विभाग परिसर में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह आग आधे एकड़ जमीन तक फैल गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने का कार्य किया। एक रिपोर्ट में बताया कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी। घटना के बाद आस-पास रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया। कुछ लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए गए, क्योंकि आग का गुबार आसमान में साफ नजर आ रहा था। एहतियात के तौर पर सभी को बाहर निकलने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

राज्‍य के मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, कलेक्टर डॉ. गौरव द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे थे। हर संभव प्रयास करने के बावजूद गंभीर स्थिति बनी हुई थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments