कांकेर : गुरूवार, अप्रैल 18, 2024/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में मारे गए 29 में से 9 माओवादियों की अब तक शिनाख्त कर ली गई है। इनमें डीवीसी सदस्य शंकर राव, ललिता, उत्तर बस्तर डिवीजन की माधवी, रमशीला और रजीता, परतापुर एरिया कमेटी की जुगनी, सुकलाल और श्रीकांत शामिल हैं।

मुठभेड़ में मारे गए सभी 29 माओवादियों के शव जिला मुख्यालय कांकेर ले आए गए हैं। घटनास्थल से एक एके-फोर्टी सेवन, दो इंसास रायफल, 1 एसएलआर, 1 कारबाइन, 3 थ्री नॉट थ्री रायफल और 2 पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि कल मंगलवार दोपहर कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कलपर और हापाटोला के जंगलों में बीएसएफ तथा डीआरजी के संयुक्त बल के साथ हुई मुठभेड़ में 29 वर्दीधारी माओवादी मारे गए थे। इनमें पंद्रह महिला माओवादी भी शामिल हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments