रायपुर : बुधवार, अप्रैल 24, 2024/ राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजीत रंजन ने कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांच न्याय योजना लेकर आई है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे पूरा किया जायेग।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादा नहीं करती, बल्कि उसे पूरा भी करती है। इससे पहले, महासमुंद में आयोजित पत्रकारवार्ता में रंजन ने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान देश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रूपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

रंजन ने कहा कि कांग्रेस, किसानों की आमदनी को दोगुना करने के साथ ही मनरेगा की राशि बढ़ाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों से वादाखिलाफी की है, इसलिए लोगों का भाजपा से भरोसा उठ गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments