भोपाल/   कोरोना वायरस संक्रमण काल में करोड़ों लोगों का काम छिन गया, जिससे पैसा कमाना बड़ा संकट बना है। आधुनिक जमाने में हर युवा पढ़-लिखकर नौकरी करना चाहता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप पैसा कमाने का मन रखते हैं तो छोटा सा निवेश कर मोटी रकम आसानी से कमा सकते हैं। कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं। आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये हर महीने की कमाई कर सकते हैं। पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए आपको सबसे पहले एक जगह तलाशनी होगी। इसके बाद पिंजड़े और इक्विपमेंट पर लगभग 5-6 लाख रुपये खर्च करना होगा। 1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे।
बता दें कि इस कारोबार में आपको अंडे से भी होगी जबरदस्त कमाई होगी। देश में अंडे के दाम बढ़ने लगे हैं। ऐसे में इसे बेचकर आपको अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। वहीं, एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30-35 रुपये होती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments