नई दिल्ली : शनिवार, फरवरी 3, 2024/ सरकार ने चावल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा कारोबारियों, मिल मालिकों तथा चावल का भंडारण करने वाली संस्थाओं को अगले शुक्रवार से अपने स्टॉक की जानकारी देने का आदेश दिया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव संजीव चोपड़ा ने कल नई दिल्ली में कहा कि विभाग चावल की सभी किस्‍मों के भंडारों की निगरानी करेगा। इनमें टूटे चावल, बासमती और गैर-बासमती चावल भी शामिल हैं।

संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह से 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भारत चावल उपलब्‍ध कराएगी। उन्‍होंने बताया कि इस चावल की ख़रीद नैफेड, केन्द्रीय भंडार और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता समिति से की जा सकती है। संजीव चोपड़ा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में चावल की कीमत औसत से अधिक है, वहां इसकी कीमत को स्थिर रखने के लिए सरकार विशेष केंद्रों को लक्षित करेगी। उन्‍होंने सरकार का रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि चावल की कीमतें नियंत्रित होने तक इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंधों पर दोबारा विचार नहीं किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments