नई दिल्ली : बुधवार, फरवरी 21, 2024/ केंद्र ने स्‍पष्‍ट किया है कि प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक प्रतिबंध जारी रहेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को किफायती दर पर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले वर्ष 8 दिसंबर को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी। खरीफ की आवक में देरी, निर्यात की गई प्याज की मात्रा और प्‍याज के प्रमुख उत्‍पादक देशों--तुर्किए, मिस्र और ईरान से व्‍यापारिक प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया था।

किसानों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए सरकार मूल्‍य स्थिरीकरण कोष के अंतर्गत किसानों से लगातार प्याज खरीद रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments