नई दिल्ली : गुरूवार, नवम्बर 16, 2023/ आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। इसका आयोजन स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस के प्रतीक के रूप में हर साल 16 नवम्बर को किया जाता है। आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू किया, जिस का गठन प्रेस के उच्च मानदंड बनाए रखने और उसे बाहरी पाबंदियों, दबावों और खतरों से बचाने के लिए नैतिकता के प्रहरी के रूप में किया गया था।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने के लिए, भारतीय प्रेस परिषद भारतीय प्रेस के सामने आने वाले कई मुद्दों को उठाने के लिए विभिन्न सेमिनारों और कार्यशालाओं का आयोजन करती है, साथ ही नागरिकों को विभिन्न मुद्दों पर शिक्षित करने का प्रयास करती है।

पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है, जिसमें सूचना एकत्र करना, लिखना, प्रसारण करना, समाचारों का संपादन आदि शामिल हैं। आज के युग में पत्रकारिता के कई माध्यम भी हैं, उदाहरण के लिए समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविजन, वेब-पत्रकारिता आदि।

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता वह है, जो कि जनसाधारण यानि आम जनता को सूचना प्रदान करता है और शक्तिशाली लोगों को जवाबदेह बनाता है। एक संपन्न समाज के लिए स्वतंत्र प्रेस को आवश्यक है।

यह दिन पत्रकारों को सशक्त बनाने के लिए खुद को समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। हर देश का मूल्यांकन पाँच प्रासंगिक संकेतकों के उपयोग से किया जाता है, जिसमें राजनीतिक, कानूनी ढांचा, आर्थिक ,सामाजिक-सांस्कृतिक और सुरक्षा संदर्भ शामिल हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments