अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक संपन्न

भोपाल : गुरूवार, जून 26, 2025/ अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की बैठक गुरुवार को दूरदर्शन केंद्र, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष और पीआईबी के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने जुलाई माह में ‘जल संरक्षण’ विषय पर प्रचार- प्रसार के कार्य को फोकस करने पर जोर दिया। मई और जून माह में पीआईबी, भोपाल द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पाठराबे ने कहा कि विभाग द्वारा ‘महिला सशक्तिकरण’ और ‘साइबर सुरक्षा’ विषयों पर लेख व अन्य माध्यमों से प्रचार- प्रसार का कार्य किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्‍म जयंती पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में संबोधित किए गए महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का भी जिक्र किया। पाठराबे ने कहा कि इस आयोजन की व्यापक कवरेज पीआईबी भोपाल द्वारा सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों पर की गई।

पाठराबे ने पीआईबी भोपाल, सीबीसी भोपाल और भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित किए गए योग संगम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन द्वारा 2 जून को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के लिए एंबुलेंस भेंट करने के बारे में भी जानकारी साझा की। पाठराबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई कई भ्रामक और फर्जी खबरों का पीआईबी फैक्ट चेक और पीआईबी भोपाल ने तथ्यात्मक जानकारी और पारदर्शिता के साथ प्रभावी खंडन किया। उन्होंने बताया कि वेव्स 2025 सम्मेलन 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया गया। पीआईबी भोपाल ने वेव्स 2025 सम्मेलन की सशक्त और व्यापक कवरेज सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सुनिश्चित की।

कार्यक्रम में सीबीसी भोपाल के उपनिदेशक शारिक नूर, दूरदर्शन भोपाल के उपनिदेशक पी के मोहंती, आकाशवाणी समाचार के सहायक निदेशक प्रशांत शर्मा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के राजेश कुमार साहू, सीएसआईआर-एम्प्री के प्रधान वैज्ञानिक (प्रिंसिपल साइंटिस्ट) सतानंद मिश्रा, मैनिट भोपाल के राहुल तिवारी समेत भोपाल स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा अपने विभाग की गतिविधियां साझा कीं।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal