भारत के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फर्मेंट से संन्‍यास लिया

नई दिल्ली : रविवार, जून 8, 2025/ भारत के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फर्मेंट से संन्‍यास ले लिया है। 36 वर्षीय पीयूष ने 20 वर्षों के अपने कैरियर में घरेलू मैचों के अलावा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर तीन टेस्‍ट, 25 एकदिवसीय और सात ट्वंटी-ट्वंटी मैच खेले हैं। उन्‍होंने 2012 ट्वंटी-ट्वंटी विश्‍व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। वे 2007 ट्वंटी-ट्वंटी विश्‍व कप और 2011 विश्‍व कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्‍सा रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चावला को उनके यादगार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक खास अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेले गए हर पल को संजोकर रखा है। मेरे दिवंगत पिता का विशेष उल्लेख, जिनके मुझ पर विश्वास ने मुझे वह रास्ता दिखाया जिस पर मैं चला। उनके बिना, यह यात्रा कभी संभव नहीं हो पाती। आज मेरे लिए बेहद भावुक दिन है क्योंकि मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं। भले ही मैं क्रीज से दूर चला जाऊं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहेगा। अब मैं इस खूबसूरत खेल की भावना और सबक को अपने साथ लेकर एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।”

Google Search

Boys Hostel in Bhopal