टी.टी. नगर स्टेडियम में 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ

भोपाल : बुधवार, जून 4, 2025/ तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में स्नूकर खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 4 से 7 जून तक राज्य स्तरीय 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 32 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

संचालक खेल और युवा कल्याण राकेश गुप्ता ने तात्याटोपे स्टेडियम स्थित स्नूकर हॉल में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संचालक गुप्ता ने कहा कि विभाग खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत् है, इसी कड़ी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता से न केवल स्नूकर खेल का विस्तार होगा, बल्कि नये प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्नूकर खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर 6 रेड स्नूकर के वर्ल्ड चैम्पियन कमल चावला ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल बी.एस. यादव विभागीय अधिकारी और स्नूकर खिलाड़ी उपस्थित थे। मंच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कॉमेनट्रेटर दामोदर आर्य ने किया। 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 में अरबाज खान, मल्कित सिंह, शुभम जैन, मोहनीश, आर्यन तिवारी, उजेर खान और आकाश मालवीय विजयी हुए।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal