हैदराबाद में आज होगा मिस वर्ल्ड-2025 प्रतियोगिता का फाइनल

नई दिल्ली : शनिवार, मई 31, 2025/ मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम हैदराबाद में होगा। प्रतियोगिता में दुनिया भर की कुल 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सितारों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। अभिनेता सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सोनू निर्णायक मंडल में भी शामिल हैं।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दस प्रतिभागियों में से 5 सुंदरियों को फाइनल के लिये चुना जाएगा। इन फाइनलिस्ट को अंतिम प्रश्न का सामना करना होगा। इसके बाद नई मिस वर्ल्ड को चुना जाएगा जिसे चेक गणराज्य की निवर्तमान मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ताज पहनायेंगी।

मिस वर्ल्ड सिर्फ शारीरिक सुंदरता का मुकाबला नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा मंच है, जहां कंटेस्टेंट को अपनी ओवरऑल पर्सनालिटी यानी उनकी बुद्धिमत्ता, उनका व्यक्तित्व, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण दिखाने का मौका मिलता है। इसकी शुरुआत 1951 में ब्रिटेन में हुई थी और मिस वर्ल्ड का मुख्य उद्देश्य ‘ब्यूटी विद अ पर्पज’ (उद्देश्य के साथ सौंदर्य) है। इसका मतलब है कि मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के लिए सिर्फ खूबसूरत दिखना जरूर नहीं, बल्कि खूबसूरत होने के साथ-साथ आपमें समाज में बदलाव लाने की क्षमता भी होनी चाहिए।

ताज में 1770 छोटे हीरे जड़े हैं। जिनका कुल वजन 175.49 कैरेट है। यह पूरी तरह से 18 कैरेट के वाइट गोल्ड से बना है। इसमें नीलम (सैफायर) भी जड़ा गया है। जो शांति, समझदारी और वफादारी का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ-साथ मिस वर्ल्ड 2025 को 1.15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। हालांकि, जूलिया मोर्ले ने यह भी कहा कि असली इनाम वह अनुभव और अवसर है जो विजेता को मानवता से जुड़े प्रोजेक्ट्स के रूप में मिलता है। मिस वर्ल्ड का असल उद्देश्य “ब्यूटी विद पर्पज” यानी सुंदरता के साथ समाज सेवा है।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal