नई दिल्ली : मंगलवार, नवम्बर 4, 2025/ मराठी रंगमंच और फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री दया डोंगरे का कल 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका जन्म 11 मार्च, 1940 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। संगीत में रुझान रखने वाली दया डोंगरे को ऑल इंडिया रेडियो गायन प्रतियोगिता जीतने के बाद पहचान मिली। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से भी शिक्षा प्राप्त की। दया डोंगरे ने मराठी टीवी धारावाहिकों “तुझी माझी जोड़ी जमली रे”, “नंदा सौख्य भरे”, “याचसती केला होता अट्ठाहास” और “लेकुरे उड़ंद जाली” में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।




