नई दिल्ली : मंगलवार, नवम्बर 4, 2025/ आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) के नर्सिंग कॉलेज ने आज मंगलवार को आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) में 29 मिलिट्री नर्सिंग कैडेट्स के आठवें बैच के कमीशनिंग समारोह का आयोजन किया। प्रिंसिपल मैट्रन ने चार वर्षों की कठोर शिक्षा और प्रशिक्षण के समापन के उपलक्ष्य में, नव-नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को देखभालकर्ता के रूप में स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई।
आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने कमीशनिंग समारोह की समीक्षा की और सैन्य नर्सिंग सेवा की 100 वर्षों की उत्कृष्ट परंपरा और विरासत को कायम रखने पर ज़ोर दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण सैन्य ठिकानों और भौगोलिक रूप से दुर्गम क्षेत्रों में सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सैन्य नर्सिंग अधिकारियों की अभूतपूर्व सेवाओं की सराहना की। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल और टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना की। इस समारोह में अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों और नव-नियुक्त अधिकारियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।




