प्रधानमंत्री ने आपरेशन सिंदूर को बताया नीति – नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी

पाकिस्तान में सेना और सरकार के संरक्षण में चल रहे आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के इरादे से भारतीय सेनाओं द्वारा किए गए आपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले राष्ट्र को संबोधित किया और अगले ही दिन उन्होंने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर सैनिकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उनकी हौसला अफजाई की। यहां प्रधानमंत्री ने सैनिकों के समक्ष व्यक्त अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से एक ओर जहां पाकिस्तान को कठोर चेतावनी दी वहीं दूसरी ओर भारतीय सैनिकों के असीम साहस , शौर्य और पराक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक दशक के बाद भी जब इस पराक्रम की चर्चा होगी तो सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।आप सभी वर्तमान के साथ साथ आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी न ई प्रेरणा बन गए हैं। आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया ,हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। जब वीरों के पैर धरती पर पढते हैं तो धरती धन्य हो जाती है।जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है।मैं वीरों की धरती से एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों को सैल्यूट करता हूं।

गौरतलब है कि आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है जिसका नाम सुनते ही पाकिस्तान कांप उठता है। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीनी सेटेलाइट की तस्वीरें दिखा कर भारत के इस अत्यंत महत्वपूर्ण एयरबेस को तबाह करने का झूठा दावा किया था इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर उन झूठे दावों की कलई खोल दी। यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सीमा के सबसे करीब स्थित आदमपुर एयरबेस ने 19665,1971और कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकी बैठे थे उस पाकिस्तानी सेना को भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने चार दिन में ही धूल चटा दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हमारी मिसाइल और ड्रोन्स के बारे में सोच कर पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया भारत शांति चाहता है लेकिन यदि मानवता पर हमला होता है तो भारत युद्ध के मोर्चे पर ‌दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि एयर फोर्स सहित सभी सेनाओं के पास दुनिया की श्रेष्ठ तकनीक है। भारत की वायु सेना सिर्फ हथियारों से नहीं, डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है। आपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ ही मशीन का कोआर्डिनेशन भी अद्भुत रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आपरेशन सिंदूर को नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी निरूपित करते हुए कहा कि इस अभियान का एक एक क्षण भारत की सेनाओं की सामर्थ्य की गवाही देता है। इस दौरान हमारी सेनाओं का कोआर्डिनेशन वाकई शानदार था। नेवी ने समुद्र पर दबदबा बनाया। थलसेना ने बार्डर पर मजबूती दी और वायुसेना ने अटैक और डिफेंस दोनों किया। बी एस एफ और दूसरे बलों ने अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत माता की जय यह सिर्फ उद्घोष नहीं है। यह देश के उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।यह देश के हर नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ करना चाहता है। जब हमारे सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप उठते हैं।जब हमारी फौज न्यूक्लियर ब्लेकमेल की धमकी की हवा निकाल देती है तो धरती से आकाश तक एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय।


कृष्णमोहन झा

(लेखक राजनैतिक विश्लेषक हैं)

Google Search

Boys Hostel in Bhopal