सीहोर : सोमवार, अप्रैल 7, 2025/ कलेक्टर बालागुरू के. ने कलर बेल्ट प्रतियोगिता के 26 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट तथा दो खिलाड़ियों को ब्लेक बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर कलेक्टर बालागुरू के. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए। जब हम पूरी ईमानदारी के साथ लक्ष्य प्राप्ती के लिए निरंतरता बनाए रखते हैं तो सफलता निश्चित ही मिलती है।
मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर ने बताया कि कराटे खिलाड़ियों को मंच देने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन द्वारा इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल में होने जा रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी शैलेंद्र राय तथा नरेंद्र गौर ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया है जो कि एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। इस बेल्ट को प्राप्त करने के लिए वर्षों का समर्पण और निरंतर अभ्यास आवश्यक है।




