सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव “नूतन भव्या” का आयोजन

भोपाल : रविवार, मार्च 9, 2025, 2025/ सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव “नूतन भव्या” का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए उत्साह, रचनात्मकता और उपलब्धियों का संगम बना।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जहां छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्टॉल में भारत की विविधता का प्रतीक विभिन्न वेशभूषाओं की झलक देखने को मिली। यह पहल भारतीय संस्कृति और परंपराओं को उजागर करने का प्रयास था, जिसने सभी को आकर्षित किया।

महाविद्यालय प्राचार्या दीप्ति श्रीवास्तव कि रचनात्मक विचारों के परिणाम स्वरुप महाविद्यालय में बनाये गये जनजातीय शोध संस्थान और सुविधा केंद्र का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के करकमलो द्वारा किया गया। यह संस्थान आदिवासी समाज के अध्ययन और उनकी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, एक सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया, जो छात्राओं को विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं के लिए समर्पित रहेगा।

साथ ही मंत्री , प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव व जनभागीदारी अध्यक्ष भारती कुंभारे व अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया की उपस्थिति में पत्रिकाओं और ऑनलाइन वोकेशनल स्टडी का किया शुभारंभ।

कार्यक्रम के दौरान “वामीका”, “वाणी” और अन्य पत्रिकाओं का विमोचन किया गया। इन पत्रिकाओं में छात्राओं की रचनात्मकता और साहित्यिक योगदान को प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही, महाविद्यालय में ऑनलाइन वोकेशनल स्टडी का भी शुभारंभ किया गया, जो छात्राओं को विभिन्न व्यवसायिक कौशल सीखने का अवसर प्रदान करेगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य और मुख्य अतिथियों ने इस वार्षिक उत्सव की सराहना की और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। “नूतन भव्या” ने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच प्रदान किया।