भोपाल : रविवार, मार्च 2, 2025/ सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत दिनांक 01 मार्च 2025 शनिवार को “नूतन भव्या 2025” एवं महाविद्यालय के इको-क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता गतिविधि के तहत नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं हरित भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विभिन्न औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए “Environmental Planning & Coordination Organisation, Bhopal MP” ने पौधों का दान दिया, जिससे इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में योगदान मिला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक उपहार है। उन्होंने सभी छात्राओं को इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अर्चना गौड़ एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया। महाविद्यालय के इको क्लब के सक्रिय सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजनकर्ताओं ने छात्राओं को प्रकृति से जुड़ने और इसे संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया। महाविद्यालय प्रशासन, नूतन भव्या 2025, इको-क्लब एवं छात्राओं के इस संयुक्त प्रयास से न केवल परिसर का हरित सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक कदम साबित होगा।