सीबीएसई ने की घोषणा – 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से होंगे शुरू

नई दिल्ली : गुरूवार, नवम्बर 21, 2024/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय से और 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) विषय से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी।

सीबीएसई ने बताया कि पहली बार परीक्षाएं शुरू होने से 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है। 2024 की डेट शीट के मुकाबले इस बार इसे 23 दिन पहले जारी किया गया है। ऐसा स्कूलों द्वारा समय पर लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने संभव हो पाया। बोर्ड परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2025 से और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। बोर्ड ने पहले एक सर्कुलर में बताया था कि थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट में अंक कैसे बांटे जाएंगे। 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा बाहरी परीक्षक (एक्सटर्नल एग्जामिनर) की देखरेख में होगी, जबकि 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal