ग्रामीण विकास मंत्रालय के नाम पर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन’ द्वारा फर्जी भर्ती अभियान

नई दिल्ली : मंगलवार, फरवरी 18, 2025/ ग्रामीण विकास मंत्रालय आम जनता का ध्यान एक संगठन द्वारा दिए गए धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों की ओर आकर्षित करना चाहता है, जो कथित तौर पर मंत्रालय के नाम पर भर्ती कर रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन (एनआरडीआरएम) का दावा है कि उसका कार्यालय नई दिल्ली-110001 स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर है और उसकी वेबसाइटें www.nrdrm.com(http://www.nrdrm.com) और www.nrdrmvacancy.com (http://www.nrdrmvacancy.com) हैं। लेकिन वह ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी), भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत काम नहीं करता है, जैसा कि दावा किया गया है।

आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन-एनआरडीआरएम द्वारा की गई कोई भी भर्ती गतिविधि, जो कथित रूप से इस मंत्रालय और/या इसके अधिकारियों के नाम पर की जाती है, उसे धोखाधड़ी माना जा सकता है और उसका कोई समर्थन नहीं है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लेता है, या आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही, इस विभाग में भर्ती की जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी rural.gov.in पर उपयुक्त रूप से पोस्ट की जाती है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal