भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने मलेशिया में अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता

नई दिल्ली : शनिवार, जनवरी 25, 2025/ भारत के ग्रैंडमास्‍टर इनियन पन्‍नीरसेलवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में 9वां जोहोर अंतरराष्‍ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। इनियन ने अंतिम दौर में वियतनाम के ग्रैंडमास्‍टर न्‍गुयेन वान हूये को हराया। तमिलनाडु में इरोड के 22 वर्षीय ग्रैंडमास्‍टर इनियन ने 9वें दौर में 8 दशमलव 5 अंक हासिल किए। इस टूर्नामेंट में आठ देशों के 84 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया।इनि‍यन पन्‍नीरसेलवम ने टूर्नामेंट में चार अंतरराष्‍ट्रीय मास्‍टर्स और एक ग्रैन्‍ड मास्‍टर को मात दी।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal