भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 1, 2025/ नई दिल्ली में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में मध्यप्रदेश के निशानेबाज साहिल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। इस सफलता के साथ साहिल ने प्रदेश का मान बढ़ाया और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
मध्यप्रदेश सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साहिल चौधरी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा “साहिल ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में अपने कौशल और मेहनत का शानदार प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि वे आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तिरंगा फहराएँगे।”
इस प्रतियोगिता में मिली सफलता ने स्पष्ट कर दिया है कि मध्यप्रदेश के युवा निशानेबाज नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। साहिल की यह उपलब्धि न केवल वर्तमान खिलाड़ियों के लिए बल्कि आने वाले युवा प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
साहिल चौधरी की इस सफलता के पीछे मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में मिले कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन का बड़ा योगदान है। लगातार अभ्यास, अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन और आधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर उन्होंने अपनी क्षमता को निखारा। यही कारण है कि वे राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने में सफल रहे हैं।