भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024/ कलेक्टर आशीष सिंह ने रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वजारोहण के साथ चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान एसडीएम एवं मंदिर प्रशासक विनोद राठौड़, तहसीलदार एवं मंदिर सचिव नांदेड़ा, मुख्य पुजारी दीपेश व्यास सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।




