ग्वालियर : रविवार, नवम्बर 9, 2025, 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह की विशेष उपस्थित में प्रारंभ हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि देश की एकता, एकात्मता और देश की मजबूती के लिये सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो काम किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ग्वालियर की थीम रोड कटोराताल स्थित मेडीकल कॉलेज से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में प्रारंभ हुई यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, कमल माखीजानी, गंगाराम बघेल, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, राकेश जादौन, मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, कलेक्टर रुचिका चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी, यात्रा के संयोजक धर्मेन्द्र सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो अभूतपूर्व कार्य किया है वह सबके सामने आए इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर यात्राओं का आयोजन कर जन-जन को उनके द्वारा देश की मजबूती के लिये किए गए कार्यों को बताया जा रहा है। इस यात्रा में युवाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग जनभागीदार बनें और अपने देश को और मजबूत करने में अपना योगदान दें। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ मेडीकल कॉलेज से किया जा रहा है। यहां पर वर्ष 1948 में सरदार पटेल ने मेडीकल कॉलेज का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की मजबूती के लिये अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने रियासतों का एकीकरण कर भारत देश को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न केवल देश भक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य किया जायेगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और नशामुक्ति का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। पदयात्रा का जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर प्रारंभ हुई यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से नागरिकों ने स्वागत किया।
यात्रा पूर्व मंत्री स्व. शीतला सहाय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुई। यह यात्रा गजराराजा मेडीकल कॉलेज से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल रोड, नया बाजार, हुजरात, रॉक्सीपुल, महावीर भवन होते हुए नेहरू पार्क पर पहुँची। इस यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विद्यार्थी, एनसीसी, मेडीकल कॉलेज की छात्र-छात्रायें, खिलाड़ी सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। नेहरू पार्क में सिंथेटिक ट्रैक का भूमिपूजन हुआ यात्रा के सामपन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नेहरू पार्क में आमजनों के लिये विकसित किए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सोमवार को किलागेट से प्रारंभ होगी पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर आमजनों को देशभक्ति एवं स्वदेशी को अपनाने के लिये संचालित यात्रा 10 नवम्बर सोमवार को किलागेट से प्रारंभ होगी। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र-छात्रायें व गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा किलागेट से प्रारंभ होकर घासमंडी, कोटेश्वर, उरवाई गेट, सूर्य नगर, जीटी पैलेस पर समाप्त होगी। समापन अवसर पर सीमेंट कंक्रीट सड़क का भूमिपूजन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा।




