यह चुनाव गुंडों को ठिकाने लगाने और विकास का नया अध्याय लिखने का है – डॉ. मोहन यादव

पटना : रविवार, नवम्बर 9, 2025, 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बिहार के ढाका विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो कर पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया सहित नरकटिया एवं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामराज की सच्ची ताकत अगर कहीं से आती है तो वह बिहार की भूमि से आती है। यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है। कंस और श्री कृष्ण एक ही कुलवंश के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवारवादी पार्टियों को अगर मौका मिला तो वह अपने परिवार के अलावा किसी का विकास नहीं होने देती हैं। बिहार का भविष्य संवारने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं। प्रधानमंत्री ने सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य किया और भारत का मान-सम्मान वैश्विक स्तर में बढ़ाने का कार्य किया है। आप सभी लोगों का स्नेह, प्यार, आशीर्वाद और समर्थन बता रहा है कि आप बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं। यह चुनाव गुंडों को ठिकाने लगाने और सज्जनों की शक्ति बढ़ाने के संकल्प का चुनाव है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभाओं के मंच से अपार जनसमूह के बीच पहुंचकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार थी। उस समय पाकिस्तानी आतंकी हमारे निर्दोष नागरिकों का खून बहाते थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे, क्या करें वो पाकिस्तान में भाग जाते हैं हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन आज हमारे सैनिक आतंकियों को देखते ही गोली चला देते हैं, उन्हें दिल्ली से पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपराधी पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं हैं तो यहां कहां से सुरक्षित रहेंगे। एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब से गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री भी गरीब परिवार से आते हैं। कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि चाय बेचने वाले परिवार का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साधारण परिवार से आते हैं और उनके नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है। आप अपना मत रूपी आशीर्वाद एनडीए को देकर प्रदेश के भविष्य को सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माहौल बता रहा है मोतिहारी की चमक फैले हुए कीचड़ में कमल की तरह और तेजी से बढ़ने वाली है। देश और बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके कामों के लिए जानती है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी देश बदल रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े बदलाव आए हैं। कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ। मतदान वाले दिन कहीं कोई गोली नहीं चली, कहीं पर भी दोबारा मतदान की नौबत नहीं आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है, भारत तेजी से विकास कर रहा है। भारत की शक्ति और सामर्थ्य तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री गुजरात एक गरीब सामान्य परिवार से निकलकर आज भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। नीतीश कुमार जी और एनडीए बिहार में सुशासन के प्रतीक बन गए हैं। बिहार विकास की राह पर तेजी से कदम बढ़ा सके, इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली के साथ-साथ बिहार में भी एनडीए की सरकार चलती रहे। डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में बिहार विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार गरीबों, महिलाओं के साथ सभी समाज वर्ग के कल्याण और जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। भाजपा और एनडीए गठबंधन ही गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए कार्य करता है। एनडीए सरकार और गठबंधन जनता को जनार्दन मानकर उसकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। लोकतंत्र को सुरक्षित रखने और उसे और मजबूत बनाने के लिए मतदान बहुत आवश्यक होता है। आप सभी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। एक तरफ सीमा पर जवान देश की सुरक्षा करते हैं और दूसरे का खेत में किसान अपना पसीना बहा करके पूरे देश के पेट भरने का काम करते हैं। ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि देने का काम अगर पहली बार किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस 75 सालों बाद भी परिवारवाद से खुद को अलग नहीं कर सकी है। जो पार्टीयां परिवारवाद के बंधन में जकड़ी हुई है, वह देश की जनता का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस सहित बाकी दलों को जनता से कोई लेना देना नहीं है। वह जनता को वोट बैंक समझते हैं। जनता को भ्रमित करने, बरगलाकर अपना हित साधने में जुटी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की असली मंशा को बिहार की जनता भांप चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं। भाजपा में हर जाति, समाज और वर्ग के लोगों को समान अवसर मिलता है, जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में परिवारवाद हावी है। बिहार की जनता भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वालों को इस विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएं। बिहार की जनता को विकास की मुख्य धारा से दूर रखने वाले नेताओं को भी सबक सिखाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पटना जिले की ढाका विधानसभा में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में स्थानीय लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। लोग पुष्पवर्षा कर रोड शो का भव्य स्वागत कर रहे थे। रोड शो मार्ग के दोनों तरफ बने मकानों, दुकानों में रहने वाले लोगों ने पुष्पवर्षा कर रोड शो का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोड शो के दौरान जनता एवं स्थानीय मतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया और एनडीए प्रत्याशी को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal