पेंच टाइगर रिजर्व के अस्वस्थ नर बाघ का वन विहार में हुआ उपचार

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025/ वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी से 4 नवम्बर को अवयस्क अस्वस्थ बाघ को उपचार के लिये लाया गया था, जिसे वन विहार स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।

संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने बताया कि बाघ को शुक्रवार को वन विहार चिकित्सालय में बेहोश कर वन्य-प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता, वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट डॉ. प्रशांत देशमुख, वरिष्ठ पशु चिकित्सक राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल डॉ. एस.के. तुमड़िया, वाइल्ड लाइफ एसओएस वन विहार डॉ. विनीत पाल और वन्य-प्राणी चिकित्सक सहायक वन विहार डॉ. हमजा द्वारा संयुक्त रूप से बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में पाया गया कि बाघ रेक्टल प्रोलेप्स से ग्रसित है। इसे सतत निगरानी में रखकर उपचार किया जा रहा है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal