स्वदेशी वस्तुएं अपना कर हर घर में खुशियों का दीप जलाएं – भगवानदास सबनानी

भोपाल : रविवार, अक्टूबर 12, 2025/ दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की 23वीं 25वीं बटालियन वॉयरलैस कॉलोनी सीडीएस परिसर के आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को भूमि पूजन किया। 4 करोड़ 16 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य से पुलिस परिवारों को आने जाने की सुगमता रहेगी साथ ही नाली निर्माण से सड़कों पर होने वाले जल भराव से भी निजात मिलेगी।

जनता को संबोधित करते हुए विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि पुलिस परिवारों की सुविधाओं का विस्तार हो, उन्हें होने वाली रोजमर्रा की कठिनाइयों से छुटकारा मिले, इसके लिए मैं अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए और भी कई योजनाओं से रहवासियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए काम किया जा रहा है, और सभी परिसरों में इसका लाभ मिलेगा। आप पुलिस वालों की वजह से ही आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है, और आप पर विश्वास के कारण ही अपना काम और व्यापार करता है।

अपील त्योहारों के इस सीजन में, मैं आप सभी लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील करता हूं। दीपोत्सव के इस पर्व पर हम सभी लोग उन वस्तुओं का उपयोग करें जो हमारे मेहनतकश कारीगरों द्वारा निर्मित होती हैं,उनके उपयोग से हम प्रत्येक मेहनतकश परिवारों में खुशियों का एक दीपक जला सकते हैं। अधिक से अधिक सामान स्थानीय बाजारों से जाकर लें जिससे बाजारों की रौनक बढ़ेगी और हमारे व्यापारी भाइयों को इसका लाभ मिलेगा, जो वर्ष भर हमारे लिए हमारी सुविधा अनुसार सामान उपलब्ध कराते हैं।

भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य एवं पार्षद जगदीश यादव, शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बड़गैया, मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया, वरिष्ठ नेता लीलेद्र मारण, पंकज त्रिपाठी पुष्पराज बघेल, हंसराज विनोद माझी, धर्मेंद्र शाह, राजन सेन, शैलेंद्र तिवारी, रणजीत गौर, सुधीर पाठक, प्रदीप त्रिवेदी, सुधा सिंह, पुष्पा गुप्ता, सुमन वर्मा, मुन्ना पुरी, विनोद बाथम, नरेंद्र शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

 

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal