मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन

भोपाल : शनिवार, सितम्बर 27, 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में 355 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। इसमें नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय का भवन भी शामिल है। कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रूपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा, उसमें कलेक्ट्रेट भवन के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बनने वाले ब्रिज, नवीन विश्रामगृह, नवीन सर्किट हाउस, शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास, सिविल अस्पताल भवन आदि शामिल हैं।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal