धार की धरती से गूंजी स्वदेशी की पुकार – हेमंत खण्डेलवाल

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 17, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म स्थली धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के भूमिपूजन एवं ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धार में बनने वाला यह पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्वदेशी के इस संदेश को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह पार्क न केवल प्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई दिशा देगा, बल्कि देशभर के बुनकरों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। इस पार्क में कपास से लेकर तैयार वस्त्र तक की पूरी वैल्यू चेन एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इससे लॉजिस्टिक लागत कम होगी, उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय वस्त्र और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे। प्रधानमंत्री का आह्वान हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने की प्रेरणा देता है। आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपनी हर खरीदारी में स्वदेशी उत्पाद को प्राथमिकता देंगे। यह न केवल हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि देश के करोड़ों कारीगरों, मजदूरों और किसानों के जीवन में खुशहाली भी लाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि धार जिले के भैसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन किया है, वह 2100 एकड़ भूमि पर विकसित होगा और उसमें मुख्यतः कपड़े बनेंगे। इसके साथ ही यह पार्क युवाओं के सपनों में रंग भी भरेगा। इस पार्क से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे लोगों का जीवन खुशहाल होगा और आदिवासी अंचल के साथ समूचे मालवा और मध्यप्रदेश में समृद्धि आएगी। इससे धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों व हुनरमंद महिलाओं को भी काम मिलेगा। इस पॉर्क के लिए कच्चे माल के तौर पर मुख्यतः कपास की आवश्यकता होगी और इससे आसपास के 10 जिलों के करीब 6 लाख कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे। इस पॉर्क में 23146 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि धार जिले के भैंसोला में बनने वाला पीएम मित्र पार्क देश का पहला ऐसा पार्क होगा जो 5 एफ चेन (फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन) को एक ही परिसर में जोड़ेगा। इसके साथ ही इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। इसमें विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया भी होगा। इसके अलावा यहां छोटे और सूक्ष्म उद्योगों के लिए 81 प्लॉट बनाए जाएंगे, जिनका किराया पहले से तय रहेगा। इस पॉर्क के लिए रोजाना लगभग 150 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होगी। इसके लिए एममपीआईडीसी 10 मेगावाट सोलर पैनल लगाएगा, जिससे बिजली का खर्च कम होगा। 220 केवी सब स्टेशन और 132 केवी लाइन से बिजली सीधे उद्योगों को दी जाएगी। उद्योगों से निकले पानी का ट्रीटमेंट जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम से होगा। रोज 20 एमएलडी पानी शुद्ध किया जाएगा। इस पानी का उपयोग परिसर की सफाई व पौधों की सिंचाई में होगा। इसके अलावा एमपीआईडीसी यहां 3500 बैड का हॉस्टल बनाएगा। इसमें कामकाजी महिलाओं के लिए अलग कमरे होंगे। पार्क में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, पेट्रोल पंप की सुविधाएं भी होंगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भैंसोला से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की लांचिंग की है जो देश की महिलाओं, किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य की सौगात देगा। इस अभियान का संचालन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। इस अभियान में महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी। अभियान में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक-धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को समग्र और समन्वित तरीके से पूरा किया जा सके।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal