भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 18, 2025/ आज बहोरीबंद की ऐतिहासिक भूमि पर अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जयंती दिवस एवं राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं भाईचारा सम्मेलन तथा किसान खेत न्याय यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटवारी ने अपने संबोधन में कहा महारानी अवंती बाई लोधी, राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ सतत संघर्ष की प्रेरणा देता है। आज हमें उनके साहस और त्याग से प्रेरित होकर किसानों, मजदूरों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए दृढ़ता से लड़ना होगा।
किसान खेत न्याय यात्रा: किसानों के हक की आवाज किसान खेत न्याय यात्रा में हजारों किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कटनी और उमरिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। अपने संबोधन में पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने किसानों से 5 बोरी खाद देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में किसानों को सिर्फ 1 बोरी खाद मिल रही है। कालाबाजारी का खुला खेल:“खाद वितरण में भारी अनियमितताएं और कालाबाजारी हो रही है। ट्रकों के माध्यम से खाद की कालाबाजारी हो रही है, जबकि किसान घंटों लाइन में खड़े होकर परेशान हैं।
जीतू पटवारी यह सब बिना सरकार की जानकारी और संरक्षण के संभव नहीं है। आखिर किसान को उसका हक क्यों नहीं मिल रहा? किसानों को बर्बादी की ओर क्यों धकेला जा रहा है? पटवारी ने सवाल उठाया कि जब किसान संकट में है, तब मुख्यमंत्री और उनके मंत्री किस आधार पर विकास के दावे कर रहे हैं?
सामाजिक न्याय और भाईचारा सम्मेलन में जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गाँव-गाँव, खेत-खेत जाकर किसानों और आमजन की आवाज को बुलंद करेगा। हम भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेंगे और सामाजिक न्याय व भाईचारे के लिए निरंतर संघर्ष करेंगे। इस आयोजन में स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए सामाजिक एकता और किसान हितों के लिए संकल्प लिया।