नई दिल्ली : बुधवार, सितम्बर 10, 2025/ सी पी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के प्रत्याशी और महाराष्ट्र के गवर्नर राधाकृष्णन ने आई.एन.डी.आई. गठबंधन के प्रत्याशी और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया।उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद राज्यसभा के महासचिव और रिटर्निंग ऑफिसर पी सी मोदी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल 781 मतदाता सांसदों में से 767 सांसदों ने मतदान किया।
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके दशकों का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में सहायक होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राधाकृष्णन का जीवन समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है और वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज थिरु सी.पी. राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई। वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा और गरीबों व वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को बेहतर बनाएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता और प्रशासनिक ज्ञान हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि राधाकृष्णन का अनुभव, संवैधानिक और विधायी मामलों की समझ तथा जनता के साथ जुड़ाव उनकी नई भूमिका को और सशक्त बनाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता भारत की आवाज को वैश्विक स्तर पर और मजबूत करेगी। इस प्रकार एनडीए समर्थित उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बने और सभी नेताओं ने उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में कुल वोटर संख्या 788 थी, लेकिन 7 पद रिक्त होने के कारण प्रभावी संख्या 781 रही। कल मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।
सी पी राधाकृष्णन 2004 से 2007 तक भाजपा तमिलनाडु इकाई की अध्यक्षता की और 19,000 किमी लंबी ‘रथ यात्रा’ का नेतृत्व किया। इस यात्रा का उद्देश्य नदियों को जोड़ने, आतंकवाद उन्मूलन, समान नागरिक संहिता लागू करने, छुआछूत खत्म करने और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाना था। राधाकृष्णन 2016 से 2020 तक कोयर बोर्ड, कोच्चि के अध्यक्ष भी रहे, जहां उनके नेतृत्व में नारियल उत्पादों का निर्यात रिकॉर्ड 2532 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वे 2020 से 2022 तक भाजपा के अखिल भारतीय प्रभारी भी रहे।
सी पी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल और अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तेलंगाना और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद संभाला। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल थे, जिसके बाद उन्हें एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। राजनीति के अलावा वे कॉलेज स्तर पर टेबल टेनिस के चैंपियन रहे और क्रिकेट तथा वॉलीबॉल में भी रुचि रखते हैं।




