भोपाल : सोमवार, अगस्त 25, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को ईदगाह हिल्स स्थित स्पर्श भवन में दिव्यांग छात्र, छात्राओं के साथ मिट्टी के गणेश जी की मूर्तियां बनाई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हर्ष उल्लास के इस माहौल को स्वदेशी के साथ अपनाएं और हमारे कलाकारों द्वारा बनाई मूर्तियां और सजावट सामान को जरूर अपने घर लाएं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, पीयूष जायसवाल सहित शिक्षक गण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।




