तिरंगा अभियान के तहत बोट क्लब भोपाल में देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन

भोपाल : बुधवार, अगस्त 13, 2025/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसामान्य में उत्साह और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन (जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद) भोपाल द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान अंतर्गत मंगलवार की शाम बोट क्लब, भोपाल में भव्य म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टी.टी. नगर एस.डी.एम. अर्चना शर्मा ने किया।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल की ओर से आयोजित इस संगीतमय संध्या में सॉन्ग्स ऑफ इंडिया के कलाकार मुकेश येसुदास तिवारी, नीलम कुमारी, विपिन शर्मा, आशु, सुनील सोन्हिया, जयदीप सरकार और शुभांगी गौर ने नए और पुराने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन सुप्रसिद्ध एंकर पुरवा राय ने किया।

समापन पर संयुक्त सचिव, डी.ए.टी.सी.सी. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। अभियान के तहत भोपाल जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैली, बाइक रैली, साइकिल रैली तथा स्वच्छता के संदेश से जुड़े विविध आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालय और वाहनों पर तिरंगा लगाने तथा स्वतंत्रता दिवस की खुशी में तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनसमुदाय में उत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal