भोपाल : मंगलवार, जुलाई 29, 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भोपाल जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र 30 जुलाई 2025 को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (सीबीएसई, आईसीएसई सहित) स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
निर्देशानुसार शिक्षक यथावत शाला में उपस्थित रहेंगे और परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य यथावत संचालित किए जाएंगे।




