नई दिल्ली : रविवार, जुलाई 27, 2025/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में 4800 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। विभिन्न क्षेत्रों में अनेक ऐतिहासिक परियोजनाएँ क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएँगी, लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ावा देंगी, स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना को मजबूती प्रदान करेंगी और पूरे तमिलनाडु में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएँगी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और साहसी योद्धाओं को नमन किया तथा राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चार दिन के विदेश प्रवास के बाद सीधे भगवान रामेश्वर की पावन भूमि पर पहुँचना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते को रेखांकित किया। इसे भारत पर दुनिया के बढ़ते भरोसे और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक करार देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आत्मविश्वास विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु के निर्माण को गति देगा। उन्होंने कहा कि आज भगवान रामेश्वर और भगवान तिरुचेंदूर मुरुगन के आशीर्वाद से तूतुकुड़ी में विकास का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु को विकास के शिखर पर लेकर जाने का जो मिशन 2014 में शुरू हुआ था, तूतुकुड़ी लगातार उसका साक्षी बन रहा है।”
फरवरी 2024 में ‘वी.ओ. चिदम्बरनार पोर्ट’ के लिए ‘आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल’ का शिलान्यास किए जाने को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उस यात्रा के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में नए तूतुकुड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर, तूतुकुड़ी में 4,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों का विस्तार हवाई अड्डों, राजमार्गों, बंदरगाहों, रेलवे और बिजली क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रगति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुआ है। उन्होंने विकास की दिशा में उठाए गए इन महत्वपूर्ण कदमों के लिए तमिलनाडु की जनता को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा, “बुनियादी ढाँचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास का आधार होते हैं। पिछले 11 वर्षों में, इन क्षेत्रों पर हमारा फोकस यह दर्शाता है कि तमिलनाडु का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है”। उन्होंने कहा कि आज उद्घाटित परियोजनाएँ तूतुकुड़ी और तमिलनाडु को बेहतर कनेक्टिविटी, स्वच्छ ऊर्जा और नए अवसरों का केंद्र बनाएँगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण में तमिलनाडु और तूतुकुड़ी के स्थायी योगदान को स्वीकार करते हुए यहाँ की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने दूरदर्शी स्वतंत्रता सेनानी प्रधानमंत्री वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई की सराहना की, जिन्होंने औपनिवेशिक काल में समुद्री व्यापार की ताकत को भांप लिया था और समंदर में स्वदेशी जहाज़ चलाकर ब्रिटिश प्रभुत्व को चुनौती दी थी। प्रधानमंत्री ने साहस और देशभक्ति पर आधारित स्वतंत्र और सशक्त भारत के सपने बुनने के लिए वीर-पांडिया कट्टा-बोम्मन और अळगु-मुथु कोन जैसी महान हस्तियों के प्रति सम्मान प्रकट किया। तूतुकुड़ी के समीप राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्मस्थली होने को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तूतुकुड़ी और अपने निर्वाचन क्षेत्र काशी के बीच गहरे भावनात्मक संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि काशी-तमिल संगमम जैसी सांस्कृतिक पहल भारत की साझा विरासत और एकता को मज़बूती प्रदान करना जारी रखे हुए है।
पिछले साल बिल गेट्स को तूतुकुड़ी के प्रसिद्ध मोती उपहार में देने के बारे में याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गेट्स ने इन मोतियों की बहुत सराहना की थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पांड्या मोती कभी दुनिया भर में भारत की आर्थिक शक्ति का प्रतीक माने जाते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहा है।” उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) इस विजन को और गति प्रदान करेगा। श्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा, “आज दुनिया भारत के विकास में अपना विकास देख रही है।” उन्होंने कहा कि एफटीए भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाएगा और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में देश की यात्रा को गति प्रदान देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के बाद, ब्रिटेन में बिकने वाले 99 प्रतिशत भारतीय उत्पाद कर-मुक्त होंगे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं के ज़्यादा किफ़ायती होने से माँग बढ़ेगी, जिससे भारत में विनिर्माण के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से तमिलनाडु के युवाओं, लघु उद्योगों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को काफ़ी फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता उद्योग जगत, मछुआरा समुदाय और अनुसंधान एवं नवाचार जैसे क्षेत्रों को व्यापक लाभ पहुँचाएगा।
सरकार द्वारा मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर ज़ोर दिए जाने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत साफ़ तौर पर प्रदर्शित हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने में स्वदेशी हथियारों की बड़ी भूमिका रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत में बने हथियार आज भी आतंकवाद के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं।
यह दावा करते हुए कि तमिलनाडु के बुनियादी ढाँचे के आधुनिकीकरण के जरिए राज्य की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करना केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता रही है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त बंदरगाह सुविधाओं को उन्नत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, राज्य भर में निर्बाध संपर्क बढ़ाने के लिए हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे को एकीकृत करने के प्रयास भी जारी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तूतुकुड़ी हवाई अड्डे पर नए उन्नत टर्मिनल का उद्घाटन इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह टर्मिनल अब सालाना 20 लाख से ज़्यादा यात्रियों की मेजबानी की क्षमता रखता है, जबकि पहले इसकी क्षमता केवल 3 लाख यात्रियों की थी।
नव-उद्घाटित टर्मिनल द्वारा भारत भर के कई गंतव्यों से तूतुकुड़ी की कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि इस विकास से पूरे तमिलनाडु में कॉर्पोरेट ट्रैवल, शैक्षिक केंद्रों और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि इस बेहतर पहुँच के माध्यम से क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को नई गति मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने की घोषणा की। लगभग 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित ये सड़कें दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई के साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क अवसंरचना ने डेल्टा जिलों और राज्य की राजधानी के बीच संपर्क में काफी सुधार किया है, जिससे व्यापक आर्थिक एकीकरण और पहुँच का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
इस बात पर ज़ोर देते हुए कि सड़क परियोजनाओं ने तूतुकुड़ी बंदरगाह से कनेक्टिविटी को काफ़ी बढ़ावा दिया है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनसे पूरे क्षेत्र के निवासियों के लिए जीवनयापन में सुगमता बढ़ने और व्यापार एवं रोज़गार के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि केंद्र सरकार रेलवे नेटवर्क को औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की जीवन रेखा मानती है। इस बात पर गौर करते हुए कि पिछले ग्यारह वर्षों में, भारत में रेलवे का बुनियादी ढाँचा आधुनिकीकरण के परिवर्तनकारी चरण में प्रवेश कर गया है, जिसमें तमिलनाडु इस मुहिम का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, तमिलनाडु भर के सतहत्तर स्टेशनों का व्यापक पुनर्विकास किया जा रहा है। आधुनिक वंदे भारत ट्रेनें अब तमिलनाडु के नागरिकों को नया यात्रा अनुभव प्रदान कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल ब्रिज-पम्बन ब्रिज- भी तमिलनाडु में ही बनाया गया था, जो अनूठी इंजीनियरिंग उपलब्धि है जिसने इस क्षेत्र में कारोबार करने में सुगमता और यात्रा में सुगमता, दोनों में सुधार किया है।
प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा, “आज, देश भर में मेगा और अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा विकसित करने का महाअभियान चल रहा है।” उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में उद्घाटित चिनाब पुल को इंजीनियरिंग का चमत्कार करार देते हुए कहा कि इसने पहली बार जम्मू और श्रीनगर को रेल मार्ग से जोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके अलावा, भारत ने कई ऐतिहासिक परियोजनाएँ जैसे देश का सबसे लंबा समुद्री पुल – अटल सेतु, असम में बोगीबील पुल और छह किलोमीटर से ज़्यादा लंबी सोनमर्ग सुरंग- पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि ये पहल एकीकृत विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और इनसे देश भर में रोज़गार के हज़ारों अवसरों का सृजन हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में समर्पित की गई नई रेल परियोजनाओं से राज्य के दक्षिणी क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मदुरै- बोडिनायक्कनूर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण से अब इस क्षेत्र में वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये रेलवे परियोजनाएँ तमिलनाडु की प्रगति की गति को तेज़ करने और इसके विकास के पैमाने को नई शक्ति देने के लिए तैयार हैं।”
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 2,000 मेगावाट की कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना से संबद्ध एक प्रमुख पारेषण परियोजना की आधारशिला भी रखी। 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित इस प्रणाली द्वारा आने वाले वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा पहल भारत के वैश्विक ऊर्जा लक्ष्यों और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं में सार्थक योगदान देगी। बिजली उत्पादन बढ़ने से तमिलनाडु में औद्योगिक क्षेत्रों और घरेलू उपयोगकर्ताओं, दोनों को बेहतर ऊर्जा उपलब्धता से पर्याप्त लाभ प्राप्त होगा।
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की त्वरित प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार को इस योजना के तहत लगभग एक लाख आवेदन पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चालीस हज़ार से ज़्यादा सौर रूफटॉप स्थापित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल मुफ़्त और स्वच्छ बिजली प्रदान करती है, बल्कि हरित रोज़गार के हज़ारों अवसरों का भी सृजन कर रही है।
तमिलनाडु के विकास और विकसित तमिलनाडु के विजन को केंद्र सरकार की प्रमुख प्रतिबद्धता करार देते हुए प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि तमिलनाडु के विकास से जुड़ी नीतियों को लगातार सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि पिछले एक दशक में, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को 3 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं – जो पिछली सरकार द्वारा वितरित राशि से तीन गुना से भी अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन ग्यारह वर्षों में, तमिलनाडु को ग्यारह नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने तटीय क्षेत्रों में मत्स्य पालन से जुड़े समुदायों के लिए इतनी चिंता दिखाई है। उन्होंने कहा कि नीली क्रांति के माध्यम से, सरकार समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए तटीय अर्थव्यवस्था का विस्तार कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “तूतुकुड़ी विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत का साक्षी बन रहा है।” उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि कनेक्टिविटी, बिजली पारेषण और बुनियादी ढाँचे में की गई पहल विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत की मज़बूत नींव रख रही है। उन्होंने इन परिवर्तनकारी परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु के सभी लोगों को बधाई देते हुए अपने संबोधन का समापन किया। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु, डॉ. एल. मुरुगन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




