मुंबई :अक्टूबर 4, 2022/ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से बहार हो गए है इससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए वापसी करने वाले बुमराह का चयन साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी हुआ था, मगर पहले मैच में फिट ना होने की वजह से वह खेल नहीं पाए थे।
बीसीासीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड की मेडिकल टीम के एक बयान में बताया कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 टीम से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और एक्सपर्ट से सलाह करने के बाद लिया गया है। बीसीसीआई अब जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑलरांडर रवींद्र जडेजा पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
28 वर्षीय जसप्रीत बुमराह को पिछले महीने की शुरूआत में पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए वापसी की, जिसे भारत ने 2-1 से जीता और उन्होंने दो मैचों में एक विकेट लिया।
बुमराह का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका है। बुमराह के बाहर होने के बाद उनके विकल्प के बारे में चर्चा शुरू हो गई है।भारत के पास तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर हैं और उन दोनों में से किसी एक को उनकी जगह नामित किया जा सकता है, हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Comments