कोलंबो : रविवार, सितम्बर 17, 2023/ एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया दिया है। सिराज की आंधी के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर दो गेंदों में ही 50 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। 51 रन के लक्ष्य को भारत ने महज छह ओवर और एक गेंद में ही पूरा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान शनाका का गलत साबित हो गया। बुमराह ने पहले ओवर में परेरा को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे पड़े।
इशान किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैन आँफ द मैच दिया गया।
Comments