मेलबर्न: नवम्बर 6, 2022/ भारतीय टीम की नजरें अब सेमीफाइनल मुकाबले पर है। जिम्बाब्वे को पटखनी देने के बाद भारत अब इंग्लैंड को कड़ी टककर देने को तैयार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जताई। इसके साथ ही इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले को टीम के लिए एक बड़ा चैलेंज बताया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 27 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। वह 13 गेंदों पर 15 रन बना सके। 27 रन अब तक इस विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी निभाई। कोहली और राहुल लगातार दो ओवर में आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 65 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक 18 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या ने 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत दर्ज कर सुपर-12 में अपना अभियान टॉप पर रहते हुए खत्म किया है। इस जीत के बाद भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत इंग्लैंड से 10 नवंबर को होगी।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 में अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस ग्रुप की दोनों क्वालीफाइंग टीमों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ चौथी बार भारत टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जहां उनका मुकबला इंग्लैंड से होगा। भारत यह मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहा। अब भारत 10 नवम्बर को इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगा। यह मुकाबला ऐडिलेड क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा। भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान लुढ़क कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
Comments