माउंट माउनगनुई : रविवार, नवम्बर 20, 2022/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 65 रन से जीत लिया है। पहला मुकाबला वेलिंग्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था।

दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक मारा, वहीं गेंद से दीपक हुड्डा ने 4 विकेट झटके।

टी20 विश्व कप की नाकामी के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की चर्चाएं भी तेज हैं। हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं, जहां भारत ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया। हार्दिक पंड्या अब टीम को अपनी तरह से चलाने के लिए तैयार हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के शतक के चलते न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक ली। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 191 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाए। ईशान किशन ने 36 रन बनाए और हार्दिक-श्रेयस ने 13-13 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए।

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, इससे बेहतर रिजल्ट नहीं हो सकता। सभी ने योगदान दिया, लेकिन यह निश्चित रूप से सूर्या की एक विशेष पारी थी। हम 170-175 रन के स्कोर में भी खुश रहते। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि मैदान की परिस्थितियां काफी गीली थीं, इसलिए गेंदबाजों को जीत का श्रेय जाता है। मैंने काफी गेंदबाजी की है, आने वाले वक्त में गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प देखना चाहता हूं। ये हमेशा काम नहीं आएगा लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज गेंद के साथ योगदान दें।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments