सिलहट (बांग्लादेश): अक्टूबर 15, 2022/ भारत ने शनिवार को फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी मात देकर रिकॉर्ड सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया है।
भारत ने महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी। राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। स्मृति मंधाना ने नाबाद 51 रन बनाकर मैच जिता दिया। इस तरह महिलाओं ने भारत की पुरुष टीम को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर में मिली हार का बदला भी ले लिया।
कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए। हमने बात की थी कि हर एक गेंद महत्वपूर्ण होगी और आज हमारी फील्डिंग बढ़िया रही। आपको विकेट को पढ़कर सही जगह पर फील्डर को लगाना होता है। हमने ऐसा ही किया और इसका हमें फायदा मिला। हम स्कोरबोर्ड को देखे बिना अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।
यह महिला एशिया कप का आठवां सीजन था, जबकि भारत की यह सातवीं खिताबी जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार वनडे फॉर्मेट में जीता है जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में खिताब अपने नाम की है।
महिला एशिया कप विजेता भारतीय टीम को इस जीत के लिए 20,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया। खतरनाक गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह इस फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
Comments