इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में चल रहे मैच को भारत ने जीतकर सीरिज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने यह टेस्ट मैच 321 रन से जीतकर अपने नाम किया। भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। यादव ने टॉम लाथम को 6 रन पर पगबाधा आउट किया। भारत को दूसरी सफलता अश्विन ने दिलाई। मर्टिन गप्टिल ने पारी को संभालने की कोशिश की। गप्टिल को 29 रन पर जडेजा ने पवेलियन लौटाया।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी लंच के बाद 3 विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित कर दी। उसकी कुल बढ़त 474 रन रही। चेतेश्वर पुजारा (101 रन, 9 चौके) और अजिंक्य रहाणे (23) नाबाद लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने करियर का आठवां टेस्ट शतक लगाया। उनसे पहले गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपनी 22वीं फिफ्टी बनाई थी।
इंदौर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत का सबसे पहला विकेट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के रूप में गिरा। विजय (19) के स्कोर पर रन आउट हुए। दूसरा विकेट गौतम गंभीर का गिरा उन्हें जीतन पटेल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने लपका। टीम इंडिया का तीसरा विकेट पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली (17) का गिरा। उन्हें भी स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने पगबाधा आउट किया।
इससे पहले भारत ने होल्कर स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 299 रनों पर ही ढेर कर दिया था और उसे फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया था। इसी के साथ भारत ने मेहमानों पर 276 रनों की बढ़त ले ली है।
दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (6) को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। इससे पहले भारत ने रविचन्द्रन अश्विन (6 विकेट) और रविन्द्र जडेजा (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 299 रनों पर ही पविलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड को गुप्टिल (72) और लाथम ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा जिमी नीशम (71) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
अश्विन ने 81 रन देकर छह विकेट लिये और इस तरह से अपने करियर में 20वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने बीच में करिश्माई स्पैल करके न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को झकझोरा और आखिर में उसकी टीम को 299 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। अश्विन ने दो रन आउट भी किये जबकि रविंद्र जडेजा (80 रन देकर दो विकेट) ने बाकी दो विकेट हासिल किये।
भारत ने इस तरह से पहली पारी में 258 रन की बढ़त हासिल की लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) की बड़ी शतकीय पारियों से अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं और अब उसकी कुल बढ़त 276 रन हो गयी है।
भारत के लिये हालांकि दिन का आखिरी क्षण अच्छा नहीं रहा क्योंकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के कंधे में चोट लग गयी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज छोड़नी पड़ी। बायें हाथ का इस बल्लेबाज ने रन पूरा करने के लिये डाइव लगायी थी। गंभीर को लोकेश राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के कारण टीम में लिया गया था। क्षेत्ररक्षण करते समय भी उनके कंधे में चोट लगी थी। गंभीर ने छह रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा एक रन पर खेल रहे थे।
Comments