नई दिल्ली : रविवार, जुलाई 2, 2023/ ओलिंपिक चैंपियन नीरज ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए 87 दशमलव छह-छह मीटर की दूरी तक भाला फेंककर खिताब जीता। उन्‍होंने इस वर्ष मई में दोहा डायमंड लीग में भी स्‍वर्ण पदक हासिल किया था। स्‍पर्धा का रजत पदक जर्मनी के जूलियन वेब्‍बर ने जीता। उन्‍होंने 87 दशमलव शून्‍य-तीन मीटर की दूरी तक भाला फेंका। चेक गणराज्‍य के जैकब वैडलेच तीसरे स्‍थान पर रहे।

महिलाओं की एक सौ मीटर दौड़ का खिताब आइवरी कोस्‍ट की मेरी जोश लोऊ ने जीता। उन्‍होंने दस दशमलव आठ-आठ सेकेंड का समय निकाला। ब्रिटेन की डेरिल नीटा ग्‍यारह दशमलव शून्‍य सात सेंकेंड के समय के साथ दूसरे स्‍थान पर रहीं। जर्मनी की जीना लूकेनकैंपर ने ग्‍यारह दशमलव एक सात सेकेंड का समय निकालकर कांस्‍य पदक हासिल किया। पुरूषों की 15 सौ मीटर दौड़ में नॉर्वे के जेकब इंजेब्रिटसेन ने स्‍वर्ण पदक जीता।

उन्‍होंने तीन मिनट 28 दशमलव सात दो सेकेंड का समय निकालकर पहला स्‍थान हासिल किया। इथियोपिया के लामेचा गिरमा ने तीन मिनट 29 दशमलव पांच एक सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक जीता। ब्रिटेन के जोश कैर तीन मिनट 29 दशमलव छह चार सेकेंड के समय के साथ कांस्‍य पदक जीतने में सफल रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को लुसाने डायमंड लीग 2023 जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया “लुसाने डायमंड लीग में अपना बेजोड़ कौशल दिखाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। अपने असाधारण प्रदर्शन से वह तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचे। उनकी प्रतिभा, समर्पण और उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास सराहनीय है।”

 


इस खबर को शेयर करें


Comments