नई दिल्ली:अक्टूबर 10, 2022/ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में एवरटन के खिलाफ गोल करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। 37 साल के रोनाल्डो ने रविवार को खेले गए मैच में अपना 700वां क्लब गोल किया। पुर्तगाल का यह खिलाड़ी क्लब फुटबॉल में 700 गोल करने वाला दुनिया का पहला और एकमात्र फुटबॉलर बन गया है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ने गूडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन के खिलाफ पिछड़ गई थी, क्योंकि शुरुआत के मिनटों में ही एलेक्स लॉबी ने गोल दागा था। इससे मैन युनाइटेड 0-1 से पिछड़ गई थी। हालांकि, मेहमान टीम ने जल्द ही मोर्चा संभाला और फिर एंटोनी ने 15वें मिनट में गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाइटेड की बराबरी कराई। इसी के साथ ब्राजील के एंटोनी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए प्रीमियर लीग के पहले तीन मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
अपने क्लब फुटबॉल करियर में रोनाल्डो ने कुल 50 हैट्रिक जमाई हैं. 700 में से 129 गोल पेनल्टी स्पॉट के जरिए आए हैं. वह चैंपियंस लीग के भी टॉप स्कोरर हैं. यहां उन्होंने 183 मैचों में 140 गोल किए हैं. इस मामले में वह लियोनल मेसी से 13 गोल आगे हैं.
एंथोनी मार्शल के चोटिल होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में प्रवेश किया और सत्र का अपना पहला प्रीमियर लीग गोल करने के लिए केवल 14 मिनट का समय लिया। अपने दूसरे कार्यकाल को मिलाकर उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 144वां गोल था। 44वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल दागा और मैच का पासा पलट दिया। इस तरह मैन युनाइटेड को 2-1 से जीत मिली।
अब तक क्लब लेवल पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 700 गोल दागे हैं, जिनमें से 5 गोल उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब पुर्तगाल, 450 गोल रोनाल्डो ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के लिए और 101 गोल जुवेंट्स फुटबॉल क्लब के लिए दागे थे, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उनके गोलों की संख्या अब 144 हो गई है। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कमाल किया है।
Comments