नई दिल्ली : बुधवार, मार्च 20, 2024/ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल वर्ग की विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फ्रेंच ओपन और प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन में लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन के बाद बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में यह उछाल आया है। लक्ष्य सेन दोनों टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इसके साथ ही सेन ने 2024 पेरिस ओलंपिक की दौड़ में जगह पक्की कर ली।

पुरुष युगल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने विश्व नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी तीन स्थान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी चार स्थान नीचे 26वें स्थान पर आ गई। एच.एस. प्रणय एक स्थान नीचे खिसक गए। पीवी सिंधु पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन में 16वें राउंड की समाप्ति के बाद रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments