कराची: सितम्बर 23, 2022/ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी और उनकी मो. रिजवान के साथ रिकार्ड ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 10 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सात मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 203 रन बनाकर जीत अपने नाम की। बाबर आजम को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बाबर आजम ने गजब की बल्लेबाजी की और अपनी खराब फार्म से वापसी भी कर ली। पिछले कुछ वक्त से उनकी फार्म को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी। बाबर आजम ने इस मैच में 66 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। मो. रिजवान ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया और 51 गेंदों पर 4 छक्के व 5 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बाबर आजम ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं।

कराची के नेशनल स्टेडियम के अंदर हो रहे शोर को आप गगनभेदी ही कह सकते हैं। बाबर आजम ने डेविड विली को एक्स्ट्रा कवर के क्षेत्र में चौके के लिए मारा और फिर जश्न में उछल कर उन्होंने अपना हाथ हवा में फेरा। मोहम्मद रिजवान ने पहले अपने दोनों हाथ ऊपर किए. फिर अपना हेलमेट उतारा और आसमान की तरफ देखा। फिर अपने जोड़ीदार और कप्तान के पास गए और उनसे गले मिले।


इस खबर को शेयर करें


Comments