न्यूकैसल : गुरूवार, जुलाई 18, 2024/ जम्‍मू कश्‍मीर की प्रसिद्ध तलवारबाज श्रेया गुप्ता ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चल रही राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया है। श्रेया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की सोंडर निकोल को 16 अंकों की तालिका में 15-3 से मात दी।

वहीं पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई तलवारबाज हार्ज गाला को 15-13 से पछाड़ दिया। सेमीफाइनल में श्रेया को सिंगापुर की जुलियट मिंड से 15-11 से हार का सामना करना पड़ा था। श्रेया इससे पहले 2018 और 2022 में न्यू कैसल और लंदन में हुई राष्‍ट्रमंडल कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्‍होंने उज्बेकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप की टीम प्रतियोगिता में जूनियर स्‍तर पर कांस्य पदक जीता था। वे 15 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं।

उन्हें युवा मामलों और खेल मंत्रालय की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी और खेलो इंडिया एथलीट भी चुना गया था। जम्‍मू कश्‍मीर के युवा मामलों और खेल मामलों के सचिव सरमद हाफिज और जम्‍मू कश्‍मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने उन्हें बधाई दी है और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments